Rain Warning: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 9 से 13 दिसंबर तक चलेगा बारिश का दौर, जानें अपने शहर का हाल

Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. बारिश और सर्द हवा के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भी पड़नी शुरू हो जाएगी. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

By Pritish Sahay | December 9, 2024 6:30 AM

Rain Warning: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों का मौसम बदल गया है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. एक नये पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण कल यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. एक नजर डालते हैं आज दिनभर कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

दिल्ली में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ सर्द हवा भी चली, जिसके कारण अचानक तापमान में गिरावट आ गई. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज भी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री तक आ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. बता दें, जम्मू-कश्मीर में रविवार को बर्फबारी हुई. आईएमडी का अनुमान है कि आज भी पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. इससे उत्तर भारत में तापमान और गिरेगा.

उत्तर भारत के इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

नयी पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से कई और राज्यों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. साथ ही बारिश की भी संभावना बन रही है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

घने कोहरे की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ बिहार, यूपी के कुछ इलाके, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब हरियाणा में घना कोहरा छा सकता है.

उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी

आईएमडी ने 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी दी है. आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि 9 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार कमी आएगी. पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. इसके कारण हिमालयी क्षेत्र में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर की उम्मीद जताई है. वहीं पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 दिसंबर से शीत लहर की स्थिति रहेगी.

आज कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा, पूर्वी असम, दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हो सकती है.

10 से 13 दिसंबर को इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. होने की अनुमान है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: Farmer Protest: किसान आंदोलन पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सोमवार को होगी सुनवाई, नेशनल हाईवे खोलने की उठी मांग

Next Article

Exit mobile version