दिल्ली-एनसीआर में बारिश और कोहरे से ठंड बढ़ी, जानें अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Forecast: घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान सेवाओं में बड़ी रुकावट आई. कम विजिबिलिटी के कारण छह उड़ानों को डायवर्ट कर जयपुर भेजा गया.
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा गया है. बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. गुरुवार सुबह भी तेज बारिश जारी रही, जिससे तापमान में और गिरावट की संभावना है. हालांकि, बारिश के कारण कोहरा और प्रदूषण कुछ हद तक कम हुआ है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि गुरुवार को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
6 दिन का मौसम पूर्वानुमान Weather forecast
16/01/2025: सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा रहेगा.
17/01/2025: अधिकतर स्थानों पर सुबह धुंध या मध्यम कोहरा रहेगा, कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी हो सकता है. दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम और रात में भी हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: क्या सीलमपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर पाएगी बीजेपी? जानें किसका पलड़ा भारी
18/01/2025: सुबह मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. आसमान आंशिक रूप से बादल रहित रहेगा. शाम और रात में हल्का कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
19/01/2025: सुबह मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. दिन भर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. शाम और रात में हल्का कोहरा रहेगा. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
20/01/2025: सुबह हल्का या मध्यम कोहरा रहेगा. आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेगा. रात में हल्का कोहरा हो सकता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
21/01/2025: सुबह मध्यम कोहरा रहेगा. आसमान आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा और रात में हल्की बारिश की संभावना है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: रोहतास नगर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी? बीजेपी आप या फिर कांग्रेस
घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को विमान सेवाओं में बड़ी रुकावट आई. कम विजिबिलिटी के कारण छह उड़ानों को डायवर्ट कर जयपुर भेजा गया, जबकि 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं और कुछ समय के लिए उड़ानों का प्रस्थान रोकना पड़ा. आईजीआई एयरपोर्ट, जो हर दिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है, कोहरे की वजह से प्रभावित हुआ.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने दोपहर 2:20 बजे ‘एक्स’ पर अपडेट देते हुए बताया कि रनवे विजिबिलिटी में सुधार हो रहा है और धीरे-धीरे उड़ानों का संचालन सामान्य हो रहा है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि खराब मौसम के कारण सुबह 8 से साढ़े 10 बजे के बीच छह उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया.
एयरलाइन इंडिगो ने दोपहर 3:47 बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में कोहरा कम हो रहा है और रनवे की विजिबिलिटी में सुधार हुआ है. उन्होंने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करते हुए बताया कि उड़ानों का संचालन फिर से तेज हो रहा है.
‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से हुईं. एयर इंडिया ने सुबह 9:56 बजे एक पोस्ट में बताया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में उड़ान संचालन बाधित हो सकता है. डायल ने सुबह 7:35 बजे यात्रियों को संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी और किसी भी असुविधा के लिए खेद जताया.
इसे भी पढ़ें: जेबरा ने पकड़ा मगरमच्छ का मुंह और जोर से काटा, देखें वीडियो