Weather Alert, Bihar, Jharkhand, UP, MP News: मौसम का मिजाज कई दिनों से बदला हुआ है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 6 मई तक आंधी-बारिश और तूफान का आलम रहेगा और इसका असर देश भर के प्रदेशों और जिलों में दिख रहा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई. वहीं बिहार में बारिश और आंधी से जान-माल की तबाही भी हुई है. मंगलवार की सुबह आंधी पानी के दौरान ठनका गिरने से 14 लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी मौत और घायलों की पुष्टि की है. वज्रपात से हुई इन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार पटना में तीन, गया में दो, जहानाबाद में दो, शेखपुरा में एक की मौत ठनका गिरने से हुई है. इसी तरह जमुई में एक, अरवल में एक, कटिहार में दो और नालंदा में एक की मौत ठनका से हुई. नालंदा में एक, जहानाबाद और शेखपुरा में एक-एक व्यक्ति ठनका गिरने से घायल भी हुए हैं.
यूपी में आंधी-बारिश, वज्रपात से 13 लोगों की मौत, फसलों पर पड़ा प्रतिकूल असर :
कोरोना की जंग के बीच मौसम भी बार-बार मिजाज बदल रहा है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों खासकर पूर्वी और मध्य पूर्व यूपी में मंगलवार को आंधी-बारिश ने कहर बरपाया. वज्रपात हुआ. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं बिजली की लाइन टूटी. सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. गेहूं फसल के साथ ही विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों में 13 लोगों की मौत हो गई.
गर्मी और उमस के बीच बीते दो दिनों से अवध के मौसम में नरमी दिखी. मंगलवार को अवध के जिलों में आंधी-पानी ने कहर बरपाया. लखनऊ में दोपहर बाद तेज आंधी के बाद बारिश हुई. मंगलवार को अवध के जिलों में आंधी-पानी ने कहर बरपाया. सीतापुर जिले में पांच, लखीमपुर और अंबेडकरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अयोध्या में बिजली का खंभा टूटने से उसके नीचे दबकर युवक की सांसें थम गईं.
झारखंड एक हफ्ते से बिगड़ा मौसम का मिजाज, 12 लोगों की मौत : राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है. बरसात और ओलावृष्टि ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचाया है. खेतों में तैयार सब्जियां खराब हो गई. मौसम बिगड़ने के चलते बिजली के गिरने से राज्य में पिछले एक हफ्ते के दौरान 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश : आंधी और बिजली के चलते 1200 से अधिक खंभे टूटे, 50 से अधिक लोग : जख्मीमध्यप्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है. प्रदेश में आंधी बारिश से करीब 5 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. बिजली कंपनी के ही 1228 खंभे उखड़ गये हैं. वहीं आंधी-बारिश की वजह से मकान ढहने से 50 से अधिक लोग जख्मी हो गए और लाखों रुपए का सामान तबाह हो गया है.
छत्तीसगढ़ में ओले-बारिश से फसल खराब, बिजली गिरने से 4 की मौत : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में दो दिनों में ओले और बारिश के कारण फसलें खराब हो गई हैं. वही बिजली गिरने से बिश्रामपुर में दो भाइयों और एक मजदूर की मौत हो गई. एक महिला और युवक झुलसे भी हैं. वहीं लावृष्टि और बारिश के कारण 25 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए. बारिश और ओलों से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. भिलाई में दुकानों के शेड उड़ गए.
राजस्थान में मौसम से ली करवट, 7 मौतें, 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए : इससे पहले राजस्थान में 4 मई को हुई बारिश सात लोगों की मौत की खबर है. यही नहीं कई जिलों में ओलावृष्टि होने से खेती को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है. मौसम मे बदलाव के साथ कई स्थानों पर धूलभरी आंधी और खंभे उखड़ने , टीन टप्पर उड़ने , पेड़ों के गिरने और आकाशीय बिजली के गिरने की जानकारी सामने आई है. साथ ही इसके चलते प्रदेश में मौत की खबर भी सामने आई है. राजधानी जयपुर में तीन लोगों की मौत इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुई है. जबकि चार लोग अन्य जिले के है. वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए