Rainfall Warning: चक्रवात फेंगल का कहर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, IMD अलर्ट

Rainfall Warning: चक्रवाती तूफान फेंगल ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है. पिछले दो दिनों से भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. कई इलाकों में जलभराव के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है.

By ArbindKumar Mishra | December 2, 2024 6:45 AM
an image

Rainfall Warning: मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल अगले 12 घंटे में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ जाएगा और कमजोर पड़ जाएगा. लेकिन चक्रवात ने दो दिनों में भारी तबाही मचाई है, खास कर तमिलनाडु और पुडुचेरी में. कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. मौसम विभाग ने 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

स्कूल-कॉलेज बंद

लगातार भारी बारिश के कारण पुडुचेरी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, निजी स्कूलों और सभी कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री ए नामचिवायम ने दी.

2 दिसंबर को यहां होगी अत्यधिक भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल की वजह से केरल और माहे में बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर रेट अलर्ट जारी किया गया है. जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रॉयलसीमा औ तटीय कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है.

3 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से 3 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्ष्यद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी किया है.

Exit mobile version