Rainfall Warning: बिहार में बाढ़ का कहर, इन राज्यों में होगी भारी से बहुत अधिक बारिश, IMD अलर्ट

Rainfall Warning: बिहार में बाढ़ से स्थिति खराब हो चुकी है. जबकि मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 29 और 30 सितंबर को भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

By ArbindKumar Mishra | September 29, 2024 7:42 AM
an image

Rainfall Warning: मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर को तमिलनाडु और पुदुचेरी, केरल, कर्नाटक, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. जबकि 30 सितंबर को तमिलनाडु और पुदुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

बिहार में गंडक और कोसी समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ा

बिहार में वाल्मीकि नगर एवं बीरपुर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का संकट और अधिक गहरा जाने के साथ गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ के कारण प्रदेश के 13 जिलों की 1.41 लाख आबादी प्रभावित हुई है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की आशंका जताई है और राज्य के कुछ हिस्सों में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है.

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार रांची और आसपास के क्षेत्रों में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सामान्य बादल छाये रहने और गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है.

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राजस्थान का मौसम

मौसम कार्यालय के मुताबिक 28-29 सितंबर को भी राज्य के कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की प्रबल संभावना है, इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी कुछेक स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश में कमी होने तथा केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल बसरने का अनुमान है.

Exit mobile version