Rainfall Warning: 12 से 17 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल
Rainfall Warning: मौसम विभाग ने 12 से 17 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सुबह और रात में धुंध रहने की संभावना जताई गई है. तो आइये जानें कहां-कहां और कब-कब बारिश होगी.
Rainfall Warning: आईएमडी के अनुसार 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. जबकि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 5 दिनों तक गहरे कोहरे छाये रहेंगे. पंजाब में भी 12 नवंबर से 15 नवंबर तक सुबह और रात के समय घने कोहरे छाये रहने की संभावना है.
झारखंड में क्या है मौसम का हाल?
झारखंड में अगले 4 दिन आसमान मुख्यत: साफ और शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 12 नवंबर को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आंशिक बादय छाये रहेंगे. 15 नवंबर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
12 नवंबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
13 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन और रायलसीमा में 13 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है.
14 नवंबर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.
15 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.
16 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसके अलावा पूरे देशभर में कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है.
17 नवंबर को यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.