Rainfall Warning: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, चार दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, साइक्लोन का बढ़ा खतरा
Rainfall Warning: देश में एक बार फिर तूफान की दस्तक हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके कारण तमिलनाडु समेत कई और राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 27 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन सकता है.
Rainfall Warning: दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी समेत कई और इलाकों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई. बीते 21 नवंबर से ही इन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इस कारण इन इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.
तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश
तमिलनाडु में बीते 21 नवंबर से भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को चेन्नई के चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर, तिरुवरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. भारी बरसात के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई. इधर, मौसम विभाग ने तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, कराईकल, तिरुवरूर और नागपट्टिनम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं रामनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली समेत कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
चक्रवात की आशंका
तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 27 नवंबर तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है. तूफान के खतरे को देखते हुए प्रदेश के सीएम एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग भी की. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और राज्य की टीम को तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपत्तनम और कुड्डालोर जिलों के लिए रवाना किया गया है. मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, नागपत्तनम, तिरुवरुर, तंजावुर और कुड्डालोर जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
आंध्र प्रदेश में 26 से 29 नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी 26 से लेकर 29 नवंबर भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन चार दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के मध्य क्षेत्रों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के दौरान डिप्रेशन में बदल गया है. भाषा इनपुट के साथ