राजस्थान के दौसा में भीषण हादसा, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, चार की मौत

Rajasthan Accident - कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है.

By Amitabh Kumar | November 6, 2023 7:10 AM

राजस्थान के दौसा से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे पुलिया पर एक बस नियंत्रण होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ट्रेनों का आवागमन बंद

हादसे के बाद डीएम सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ जहां एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. इस हादसे के बाद ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया. दौसा के डीएम कमर चौधरी ने इस दुर्घटना को लेकर बताया कि रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही एक सवारी बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बस लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई पुलिया से नीचे गिर गई.

Also Read: राजस्थान से कूरियर के जरिए बिहार में हो रही शराब की सप्लाई, एक धंधेबाज गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ खुलासा?

अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बंद

पुलिया से बस रेलवे ट्रेक पर गिरने की सूचना मिली जिले में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंचने लगी. हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को मिली तो तत्काल एक्शन लिया गया और जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया.

Also Read: गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो IRCTC ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराया

कुछ की स्थिति गंभीर

घटना के बाद घटनास्थल पर कोतवाली, सदर, जीआरपी,आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची. इन्होंने मृतकों के शवों और घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

राजकुमार कस्वा (एडीएम दौसा, राजस्थान) ने बताया कि दुर्घटना के बाद 28 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें से 4 मृतक हैं. डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं. एसडीएम को मौके पर घटना की जांच के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version