Rajasthan : राजस्थान के झालावाड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में यह हादसा रविवार तड़के हुआ. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, ये सभी एक वैन में सवार होकर मध्य प्रदेश से अपने घर लौट रहे थे. पचोला के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने वैन को टक्कर मार दी.
विवाह समारोह से लौट रहे थे सभी
अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने हादसे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डूंगर गांव के बागरी समाज के लोग अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शनिवार को मध्य प्रदेश गए थे. जब वे लौट रहे थे, तो उनके वैन की टक्कर ट्रक से हो गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शव को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है.
Read Also : Rajasthan News: जयपुर में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 5 मजदूरों की मौत
दुर्घटना के कारण का लगाया जा रहा है पता
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने का प्रयास जारी है. परिवार के सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में यह दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले गंगाधर थाना क्षेत्र में डंपर से कुचलकर पांच लोगों के मौत की खबर आई थी.
Read Also : राजस्थान: कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से झुलसे 14 बच्चे
आरोपी गिरफ्तार
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में मारे गये लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.