Rajasthan: बाड़मेर में मौत को मात देकर 10 घंटे बाद कुएं में फंसा युवक सुरक्षित आया बाहर
Rajasthan: बाड़मेर में कुएं में फंसा युवक 10 घंटे के अभियान के बाद शुक्रवार दोपहर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में कुएं से मिट्टी निकालने के दौरान दब गए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में पीआरओ रक्षा लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर के खूमे की बेरी गांव में 120 फीट की गहराई पर एक ईंट-लाइन वाले कुएं के मलबे में फंसे एक शख्स को निकालने के लिए सेना और नागरिक प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने 2-3 जून को 10 घंटे के सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया.
युवक को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया अस्पताल
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि बाड़मेर के धोरीमन्ना के खुमे की बेरी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय आदम खान कुएं की खुदाई कर रहे थे. उसी दौरान 120 फीट की गहराई पर आंतरिक ईंट की परत उनके ऊपर गिर गई. उन्होंने बताया कि सेना के एक इंजीनियर स्क्वाड्रन को बचाव अभियान के लिए भेजा गया. दस घंटे के अभियान के बाद युवक को शुक्रवार दोपहर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. युवक को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल, बाड़मेर ले जाया गया है.
A joint team of Army and civil administration executed a successful ten hours operation on June 2-3 to extricate a civilian stuck in the debris of a brick-lined well at a depth of 120 feet in Khoome Ki Beri village in Barmer: Lt Col Amitabh Sharma, PRO Defence, Rajasthan pic.twitter.com/SDEWSAybS9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 3, 2022
जानें पूरा मामला
बताते चले कि बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र में स्थित खुमे की बेरी गांव में बने कुएं में दो मजदूर काम कर रहे थे. खुदाई का काम करते समय अचानक से कुआं ढह गया था. हादसे के कुछ समय बाद ही एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया था. जबकि, दूसरा कुएं में दब गया था. जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू कर्मियो की टीम ने करीब दस घंटे के बाद उसे जिंदा निकाल लिया गया.
Also Read: Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में गैस लीक से हड़कंप, अब तक 140 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल