Loading election data...

Rajasthan: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- पानी की किल्लत से जूझ रहे 13 जिलों पर नहीं की बात

Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रधानमंत्री मोदी को कई तरह के बयानों से घेरने की कोशिश की. उन्होंने राज्य में पानी की परेशानी से लेकर बीबीसी और बढ़ती महंगाई के मामले में प्रधानमंत्री को घेरा.

By Vyshnav Chandran | February 14, 2023 7:42 PM

Ashok Gehlot on PM Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई तरह से सवालों के जाल में फंसाने की कोशिश की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान दौरे पर कई तरह के सवाल उठाये. अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए पानी की समस्या से लेकर बढ़ती महंगाई पर भी बात की. गहलोत ने बात करते हुए बीबीसी मामले को भी उठाने की कोशिश की है. केवल यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर राज्य के लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

पानी की कमी से परेशान जिलों के बारे में नहीं की बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि, कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान का दौरा किया था. लेकिन, उन्होंने राज्य के पानी की कमी से प्रभावित 13 जिलों के बारे में बात नहीं की. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि-राज्य में उनकी सरकार ने योजना बनाई तो वह इन जिलों के लिए उस योजना में बाधा क्यों बना रहे हैं? केवल यहीं नहीं गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर राज्य के लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया. गहलोत ने आगे बताते हुए कहा कि- दौसा में पीएम मोदी और संसद में निर्मला सीतारमण ने राज्य विधानसभा में पुराने बजट को पढ़ने की बात की थी, यह एक गलती थी और इसे सुधार लिया गया, लेकिन, पूरे देश में राजस्थान का अपमान किया गया.

Also Read: OBC Reservation: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण 27% करने की मांग, कांग्रेस MLA ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
बीबीसी का मामला

अशोक गहलोत ने बात करते हुए बीबीसी का मामला भी उठाया है. बता दें बीबीसी ने कुछ ही दिनों पहल पीएम मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी और इस डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों को भी दिखाया था. दंगों को दिखाए जाने के बाद इसपर बैन लगा दिया गया था. बीबीसी की इसी डॉक्यूमेंट्री पर बात करते हुए गहलोत ने कहा कि- देश में क्या हो रहा है यह चिंता का विषय है. अब, बीबीसी पर हमला हुआ है, इसकी असाधारण विश्वसनीयता है. अभी भी लोग गांवों में बीबीसी सुनते हैं. केंद्र को छापे की वजह बतानी चाहिए, इससे देश की बदनामी होगी. देश में स्थिति काफी गंभीर.

महंगाई और बेरोजगारी पर की बात

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी निशाना साधा. बढ़ती हुई महंगाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि- महंगाई पर किसी का ध्यान नहीं है और देश में बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती ही जा रही है रही है.

Next Article

Exit mobile version