Loading election data...

Rajasthan Politics: राजस्थान में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, 300 यूनिट फ्री बिजली का दांव

आम आदमी पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा, अशोक गहलोत राज्य में भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. खास कर महिलाओं के खिलाफ हिंसा ने राज्य की छवि धूमिल कर दी है.

By ArbindKumar Mishra | June 28, 2023 10:13 AM

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गयीं हैं. जहां एक ओर अशोक गहलोत की अगुआई में कांग्रेस पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपना भविष्य तलाशना शुरू कर दिया है.

200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी.

आप ने अशोक गहलोत सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा, अशोक गहलोत राज्य में भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. खास कर महिलाओं के खिलाफ हिंसा ने राज्य की छवि धूमिल कर दी है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल बोले, दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्र के पास नहीं कोई ठोस योजना

राजस्थान में आप की सरकार आयी, तो मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान को लेकर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version