Rajasthan Assembly Election: बीजेपी राज्य में पेट्रोल 12-13 रुपये सस्ता, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस आपको लूट रही

राजस्थान में एक-एक लीटर पेट्रोल पर 12-13 रुपये ये मारते थे. ऐसा करके कांग्रेस ने हजारों करोड़ आपसे लूट लिए हैं. भाजपा सरकार आएगी तो महंगे पेट्रोल डीजल की समीक्षा करेगी और जनता के हित में उचित फैसला लेगी.

By ArbindKumar Mishra | November 23, 2023 2:55 PM

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. देवगढ़ में लोगों को संबोधित करते हु प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस आपको कैसे लूट रही है इसका एक उदाहरण पेट्रोल की कीमते हैं. हर एक लीटर पेट्रोल पर कांग्रेस सरकार भाजपा सरकार की तुलना में आपसे 12-13 रुपये अधिक लूटती है. गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 12-13 रुपये सस्ता है.

कांग्रेस आपसे हजारों करोड़ रुपये लूट लिए: मोदी

राजस्थान में एक-एक लीटर पेट्रोल पर 12-13 रुपये ये मारते थे. ऐसा करके कांग्रेस ने हजारों करोड़ आपसे लूट लिए हैं. भाजपा सरकार आएगी तो महंगे पेट्रोल डीजल की समीक्षा करेगी और जनता के हित में उचित फैसला लेगी. केंद्र सरकार ने उज्जवला सिलेंडर सस्ता कर दिया और अब राजस्थान भाजपा ने संकल्प लिया है कि वे आपको 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी.

दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस में हो रहा दुर्व्यवहार : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने खरगे जी का मुद्दा भी उठाया था, एक दलित बेटा आज कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष है और सार्वजनिक जीवन में लंबे अरसे तक चुनाव जीतकर देश की सेवा करने वालों में से हैं, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं, मेरे खिलाफ बहुत कुछ बोलते हैं, उसके बावजूद भी मैं कहता हूं, मैं कल जयपुर में रोड शो कर रहा था कहीं पर भी कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो मुझे नहीं दिखाई दी. गहलोत जी और शाही परिवार के लोग दिख रहे हैं पर खरगे जी की फोटो नहीं दिख रही है. क्या दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस ये व्यवहार करती है? इस मुद्दे पर कांग्रेस के मुह पर ताला लग गया.

Also Read: राजस्थान चुनाव : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-कांग्रेस से उम्मीद खत्म, तो मोदी की गारंटी शुरू

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने गुर्जरों का किया अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकला करके फेंक दिया जाता है. मोदी ने देवगढ़ (राजस्थान) में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है. पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद ‘शाही परिवार’ की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा, स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं. मोदी ने कहा, गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है. यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है.

सचिन पायलट को मिल हरी सजा

बुधवार को राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, राजेश पायलट जी ने कभी इस कांग्रेस परिवार को चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगे हुए हैं. मोदी का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया. राजेश पायलट के बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन ने कल मोदी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया था.

Next Article

Exit mobile version