Vasudev Devnani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद पटना के अस्पताल में हुए भर्ती
Vasudev Devnani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ गई है. पटना में पीठासीन पदाधिकारी की बैठक के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Vasudev Devnani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ गई है. पटना में पीठासीन पदाधिकारी की बैठक के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वासुदेव देवनानी बीजेपी नेता और अजमेर उत्तर से विधायक हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद कई बीजेपी नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने का कामना की है.
अस्पताल में भर्ती
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. देवनानी दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में हिस्सा लेने पटना आए थे. इसी दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.