Rajasthan: ‘ट्रिपल मर्डर’ से दहल उठा भरतपुर, पड़ोसी ने तीन सगे भाई को उतारा मौत के घाट
Rajasthan: घटनाक्रम के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है और घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड में तीन लोग घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. गोली लगने से एक मृतक के बेटे, उसकी मां और बहन घायल हुए है.
Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में ट्रिपल मर्डर केस सामने आया है. बता दें कि यहां कुछ अपराधियों ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि भरतपुर के सिकरौरा गांव में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पड़ोस में रहने वाले लखन नामक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीन भाइयों को घर में घुसकर गोली मार दी, जहां उनकी मौत हो गयी. सूत्रों की मानें तो इस घटना में घर के अन्य लोग भी गोली लगने से घायल हुए है और उनका इलाज चल रहा है.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटनाक्रम के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है और घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड में तीन लोग घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. गोली लगने से एक मृतक के बेटे और उसकी मां और बहन घायल हुए है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की खोजबीन भी जारी है. बताया यह भी जा रहा है कि सभी आरोपी नशे में थे.
घायल तीनों परिजनों का इलाज जारी
जानकारी हो कि भरतपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर कमरे थन क्षेत्र में सिकरौर गांव है जहां की यह घटना है. इसी गांव में रहने वाले लाखन सिंह नामक युवक ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटनास्थल पर गोली लगने से गजेन्द्र, समंदर और ईश्वर की मौत हो गयी. वहीं गोली लगने से गजेन्द्र के बेटे उसकी मां और बहन घायल हो गयी और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों की हालात अभी गंभीर है.
Also Read: झारखंड में शिक्षा विभाग का आदेश ताक पर, 18000 स्कूल नहीं दे रहे बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट
जानिए क्या कहना है पुलिस का?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाखन सिंह और गजेन्द्र के पुत्र के बीच किसी मसले को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि लखन ने अपने पड़ोसियों के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. इस घटना पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मीणा ने बताया कि भरतपुर जिले के कुम्हेर के सकरौरा गांव में दो गुटों में मारपीट हो गई. समुंदर और लखन समूहों के बीच विवाद हुआ जिसमें 3 लोग, समुंदर, ईश्वर और गजेंद्र की गोलीबारी में मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.