Rajasthan: अलवर में BJP कार्यकर्ता को मिली सर तन से जुदा की धमकी, ज्ञानवापी मामले को लेकर की थी टिप्पणी

पत्र में गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा का जिक्र किया गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ने कुछ दिनों पहले ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी.

By Piyush Pandey | September 20, 2022 8:01 AM

राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. सदर थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में रहने वाली भाजपा की महिला कार्यकर्ता को उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी वाला पत्र म‍िला. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि महिला को घर के गमले के पास एक पत्र मिला है.


घर के खिड़की पर मिला धमकी भरा पत्र

पुलिस ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर तीन में रहने वाली भाजपा कार्यकर्ता चारूल अग्रवाल के घर पर पत्र के माध्यम से यह धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रारंभिक जांच की जा रही है. उन्होंने कहा पत्र के लिखावट से प्रतीत होता है कि पत्र किसी बच्चे द्वारा लिखा गया है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस जांच कर रही है.

उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी

पत्र में महिला को उदयपुर की घटना जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई है. पुलिस के अनुसार, पत्र में गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा का जिक्र किया गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ने कुछ दिनों पहले ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसे जोड़ते हुए पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

Also Read: गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी, हिंदुत्ववादी संगठनों का किया था समर्थन
चारूल ने आईआईटी दिल्ली से किया है M.Tech

भाजपा कार्यकर्ता चारूल अग्रवाल ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह मेरे पति बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी लिफ्ट के पास की खिड़की के पर एक लिफाफा मिला. जब पति ने लिफाफा उठाकर पत्र पढ़ा, तो उसमें सर तन से जुदा, और 56 टुकड़े करने जैसी बातें लिखी हुई थी. बता दें कि चारूल ने आईआईटी दिल्ली से दिल्ली से M.Tech. किया है.

Next Article

Exit mobile version