बजट 2023: CM अशोक गहलोत के पिटारे में युवा, छात्र और महिलाओं के लिए बहुत कुछ, राजस्थान Budget पर सबकी नजर

Rajasthan Budget 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत राज्य का बजट आठ फरवरी को पेश करेंगे. जानें बजट को लेकर क्या बोले सूबे के मुख्यमंत्री

By Amitabh Kumar | January 20, 2023 8:48 AM

Rajasthan Budget 2023: इस साल पेश राजस्थान सरकार की ओर से पेश किये जाने वाले बजट की चर्चा पूरे देश में हो रही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 2023 में पेश किया जाने वाला बजट खास होने वाला है जो एक चुनावी बजट भी होगा. बजट 2023 को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. खबरों की मानें तो आने वाला बजट युवाओं और महिलाओं पर फोकस होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय में युवा, खिलाड़ी, महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ बजट को लेकर बातचीत भी की है.

बजट के पहले क्या कहा अशोक गहलोत ने

यहां चर्चा कर दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आठ फरवरी को राज्य का सालाना बजट पेश करेंगे. राज्य विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. वित्त विभाग भी गहलोत के अधीन है इसलिए लोगों की उम्मीद इस बार ज्यादा है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजट आठ फरवरी को पेश किया जाएगा. पिछले साल कृषि के लिए एक अलग बजट पेश किया गया था और इस बार का बजट युवाओं व छात्रों पर केंद्रित होगा.

राज्य सरकार का क्या है मुख्य ध्येय

पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने और गांव-ढ़ाणी तक उनका लाभ पहुंचाने में युवाओं और महिलाओं की भूमिका सबसे ज्यादा रही है. स्वर्गीय राजीव गांधी ने आईटी के माध्यम से युवाओं को आधुनिक युग से जोड़ने का सपना देखा था और ये सपना हमारी सरकार साकार करने में जुटी हुई है.

Also Read: Rajasthan Congress Crisis : आखिर क्या होगा राजस्थान कांग्रेस का ? सचिन पायलट ने साधा गहलोत सरकार पर फिर निशाना

कांग्रेस सरकार का आखिरी बजट

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली मौजूदा कांग्रेस सरकार 2018 में सत्ता में आयी और यह इस सरकार का आखिरी बजट होने जा रहा है. इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसपर कांग्रेस की नजर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version