Rajasthan Bypolls : SDM को थप्पड़ मार नरेश मीणा फरार! समर्थकों ने किया पथराव, गाड़ी में लगाई आग
Rajasthan Bypolls : राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. वाहन में आग लगा दी.
Rajasthan Bypolls : राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बवाल मच गया. बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद मामला बढ़ गया. एक वाहन में आग लगा दी गई. पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया- घटना उस समय हुई जब पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने का प्रयास किया.
अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. नरेश मीणा व उनके समर्थकों को पुलिस ने घेर लिया. भीड़ के तितर-बितर होने के बाद ही जलाए गए वाहनों तक पुलिस पहुंच पाई. पुलिस बल कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में अंतत: सफल रही. एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार बताया जा रहा है.
नरेश मीणा ने अधिकारी को मारा थप्पड़
राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का हाथ छोड़कर निर्दलीय के रूप में नरेश मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी (एसडीएम)अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया. अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके.
Read Also : By Election 2024: वायनाड में मतदान प्रतिशत में गिरावट, 10 राज्यों की 31 सीटों का ऐसा रहा हाल
नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव
जानकारी के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के बाहर से हटने को कहा. ऐसा इसलिए ताकि मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ केंद्र से निकल सके, लेकिन मीणा के समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए. पुलिस पर पथराव किया. चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं.
नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग
आरएएस अधिकारियों के संघ ने मीणा की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार से पूरे राज्य में ‘पेन डाउन’ हड़ताल की जाएगी. देवली-उनियारा सहित राज्य की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
(इनपुट पीटीआई)