24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त, जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के मुरैना के पास वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये. सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान ने एक साथ ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. आईएएफ ने बताया, भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इसमें शामिल 3 पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं.

भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान (सुखोई-30 और मिराज-2000) शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. आईएएफ ने बताया, भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए. विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे. इसमें शामिल 3 पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. राजस्थान के भरतपुर जिले से भी सुबह एक विमान हादसे की खबर आयी. भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि विमान उच्चैन थाना क्षेत्र के खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

मध्य प्रदेश में वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त

मध्य प्रदेश के मुरैना के पास वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये. सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान ने एक साथ ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. राहत और बचाव कार्य जारी है.

विमान हादसे में दो पायलट सुरक्षित

रक्षा सूत्रों के हवाले से खबर है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त के दौरान, सुखोई-30 में 2 पायलट और मिराज 2000 में एक पायलट थे. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एक अन्य को बचाने के लिए IAF हेलिकॉप्टर घटना स्थल पर भेजा गया है.

CDS के संपर्क में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जांच के आदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं. विमान हादसे की जांच का आदेश दे दिया गया है. रक्षा मंत्रालय के हवाले से खबर है कि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायु सेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायु सेना प्रमुख द्वारा जानकारी दी गई थी. रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना के पायलटों के बारे में जानकारी ली.

विमान हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाण ने विमान हादसे पर दुख जताया और ट्वीट किया, मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1619220195859636229

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें