चुनावी समरः राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और तेलंगाना चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, प्रभारियों की नियुक्ति
बीजेपी ने चुनावी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय प्रभारियों व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. इन राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं.
देश के चार राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने भी चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनावी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय प्रभारियों व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. बता दें, इन राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बीजेपी आलाकमान ने गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान का सह-प्रभारी बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्ति किया गया है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश का और भाजपा महासचिव सुनील बंसल को तेलंगाना का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्ति के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तेलंगाना में लोगों का रुझान भाजपा के पक्ष में है, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi appointed as BJP Rajasthan election incharge
Former Deputy CM of Gujarat Nitin Patel appointed as co-incharge
Om Mathur appointed as Chhattisgarh election-in-charge of BJP and Mansukh Mandaviya as co-election inchargeUnion… pic.twitter.com/ynhRBAuIQX
— ANI (@ANI) July 7, 2023
गौरतलब है कि प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी केंद्रीय प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति करती है. प्रभारी और सह प्रभारी चुनावी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करते हैं, जिसमें चुनावी रणनीति को धार देने और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनाते हैं. चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है.
भाषा इनपुट से साभार