इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले प्रदेश की राजनीति गरम हो चुकी है. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य में चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बार बार राजस्थान आने पर कटाक्ष किया है. उन्होंने सोमवार को सवाल उठाया कि ये दोनों नेता चार साल तक कहां थे और उन्होंने दावा किया कि ‘ये लोग चुनाव खत्म होते ही फिर गायब हो जाएंगे.’
गंगानगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि फरवरी का महीना है.. चुनावी साल है. कभी मोदी जी दौसा जा रहे हैं… ओवैसी टोंक जा रहे हैं. ये दोनों नेता चार साल से कहां गायब थे. सड़कों का उद्घाटन करने के लिए …जब चुनाव आए हैं तो आप बड़े-बड़े भाषण देने आ रहे हो. चुनाव आए हैं तो आप मजहब धर्म की बात करते हैं लेकिन चुनाव से पहले भी आप नहीं थे.
पीएम मोदी पर हमला
प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा हिस्से के उद्घाटन के लिए दौसा जिले को सिर्फ इसलिए चुना क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी के गढ़ में दस्तक देना चाहते हैं. पायलट ने आगे कहा, ‘.. और मैं वादा करता हूं कि जिस दिन राजस्थान के चुनाव खत्म हो जाएंगे ये लोग फिर ये यहां से गायब हो जाएंगे. हम लोग जो यहां बैठे हैं आपके सुख दुख के साथी है.
Also Read: राजस्थान चुनाव 2023 : सचिन पायलट कांग्रेस को कर रहे हैं कमजोर ? जानें क्यों उठ रहा है ये सवाल
असदुद्दीन ओवैसी अलवर व भरतपुर पहुंचे
यहां चर्चा कर दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में अलवर व भरतपुर के चुनावी दौरे पर रहे थे. इसके साथ ही पायलट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों पर की गई छापेमारी पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
भाषा इनपुट के साथ