Rajasthan Chunav Results: गहलोत का इस्तीफा, भाजपा में वसुंधरा-माथुर सहित कई प्रबल दावेदार
राजस्थान विधानसभा में स्पष्ट बहुमत के बाद भाजपा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आदि मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.
राजस्थान विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र को इस्तीफा सौंपा. गहलोत मंत्रि परिषद के पच्चीस मंत्रियों में से सत्रह चुनाव हार गए हैं.
मुख्यमंत्री पद के लिए ये हैं प्रबल दावेदार
राज्य विधान सभा में स्पष्ट बहुमत के बाद भाजपा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आदि मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.
भाजपा की ध्रुवीकरण की रणनीति कामयाब
विधानसभा चुनाव में भाजपा का हिंदू कार्ड जमकर चला. पार्टी के टिकट पर तिजारा से बाबा बालकनाथ, सिरोही से ओटाराम देवासी, हवामहल से महंत बालमुकुंद चार्य, पोकरण से मंहत प्रतापपुरी जीते.