लाइव अपडेट
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने ट्वीट करके दी जानकारी
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने ट्वीट कर कहा, 'आज दोपहर 3.15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सीनियर सेकेंडरी के कला वर्ग का परिणाम जारी होगा। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम.'
Tweet
इस बार पास हुए हैं कुल इतने बच्चे
राजस्थान आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नतीजे बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने घोषित किए। इस बार कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
लड़कियों ने बाजी मारी
एक बार फिर से लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा. लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए.
फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन के आंकड़े
283503 स्टूडेंट्स् फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं
216837 स्टूडेंट्स् सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं
26094 स्टूडेंट्स् थर्ड डिविजन से पास हुए हैं
कितने छात्रों ने लिया था भाग
इस बार कुल 590868 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से 580725 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे. इसमें से 526726 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
RBSE कक्षा 12 परिणाम की जांच करने के लिए वेबसाइट
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान के 12वीं के आर्ट्स के रिजल्ट देख सकते हैं
राजस्थान के 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरबीएसई कक्षा 12 वीं आर्ट्स संकाय की परीक्षा के परिणाम घोषित किए. राजस्थान बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर छात्र परिणाम देख सकते हैं
कुछ ही देर में जारी होने वाला है राजस्थान के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) को आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा के 12 वीं के नतीजे आज rajresults.nic.in पर घोषित करने में आधे घंटे से भी कम समय बचा है.
मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
बता दें कि इस बार कोरोना संकट के कारण साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. सीधे परिणाम घोषित किए जाएंगे.
5 लाख छात्र हुए थे शामिल
राजस्थान 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2020 में करीब 5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं साइंस स्ट्रीम में तकरीबन 3 लाख छात्र शामिल हुए थे.
ऐसे चेक करें परिणाम
चरण 1: आरबीएसई (RBSE-Rajasthan Board of Secondary Education) की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
चरण 2: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स के परिणाम के लिए निर्दिष्ट निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालें
चरण 4: कक्षा 12 वीं आरबीएसई विज्ञान परिणाम सबमिट करें और देखें
यहां भी जारी किया जाएगा परिणाम
आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के साथ, राजस्थान बोर्ड विज्ञान के परिणाम indiaresults.com और examresults.net सहित कुछ निजी पोर्टलों पर भी घोषित किए जाएंगे. निजी पोर्टलों से राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 कला के परिणाम तक पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा रोल नंबर, नाम, ईमेल पते और फोन नंबर के साथ अग्रिम पंजीकरण करना होगा. हालांकि, छात्रों को आधिकारिक स्रोतों के साथ अपने परिणामों को पार करना होगा.
आज जारी हो सकता है रिजल्ट
राजस्थान शिक्षा बोर्ड 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. स्टूडेंट्स बोर्ड रिजल्ट को सरकार के आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है.