Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा, पंजाब के बाद राजस्थान में संकट में कांग्रेस

Rajasthan: इस्तीफे के पीछे की वजह लोकेश शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर बताया. लोकेश शर्मा ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए...बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 9:18 AM

Congress Crisis : पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच राजस्थान से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. जी हां, सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के इस्तीफे की खबर आ रही है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शर्मा ने शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अपना इस्तीफा मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है.

इस्तीफे के पीछे की वजह उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया. लोकेश शर्मा ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!

शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उनके ट्वीट को राजनीतिक रंग देते हुए पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसलिये वे अपना इस्तीफा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version