Loading election data...

Rajasthan: सीएम गहलोत और पायलट आज खरगे के साथ करेंगे बैठक, अपनाया जा सकता है कर्नाटक फॉर्मूला

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. पार्टी के एक सीनियर नेता ने इस बात की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 8:27 AM

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच काफी लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है. विवाद को समाप्त करने के लिए कांग्रेस हाई कमांड ने आज गहलोत-पायलट के साथ ही राजस्थान कांग्रेस के टॉप लीडर्स को बैठक के लिए बुलाया है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत आज सुबह 10 बजे स्पेशल प्लेन से जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक वे 11 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद वे कई अन्य टॉप लीडर्स के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.

राजधानी में राजस्थान भवन का करेंगे शिलान्यास

सामने आयी जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. पार्टी के एक सीनियर नेता ने इस बात की जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी गहलोत का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें उनकी दिल्ली यात्रा की पुष्टि होती है. वह राजधानी में राजस्थान भवन का शिलान्यास करेंगे. प्रस्तावित बैठक पायलट के उस अल्टीमेटम के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार से की गई उनकी तीन मांगों को इस महीने के अंत तक पूरा नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.

घोटालों की हाई लेवल जांच

सचिन पायलट की एक मांग है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की हाई लेवल जांच कराई जाए. सीनियर नेता के अनुसार, राज्य के सभी नेताओं के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक 26 मई को होनी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हाई कमांड गहलोत और पायलट को एक मंच पर लाने के लिए उनसे अलग-अलग मुलाकात करेगा. सीनियर नेता ने कहा कि खरगे को कर्नाटक में सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार को भी साथ में लाने में सफलता मिली और पार्टी अब चाहती है कि राजस्थान में भी इसी फॉर्मूले को अपनाया जाए.

गांधी परिवार से हो सकती है मुलाक़ात 

सूत्रों की अगर माने तो मल्लिकार्जुन खरगे पहले राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है. इसके बाद भी अगर गहलोत-पायलट खेमे के बीच विवाद समाप्त नहीं होता है तो अंतिम दौर में वे सोनिया गांधी के साथ बैठक कर सकते हैं. बता दें कांग्रेस पार्टी गहलोत और पायलट दोनों को ही एक साथ रखकर राजस्थान में चुनाव लड़ना चाहती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version