Rajasthan: सीकर के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी. फतेहपुर सदर थाने के अधिकारी ने बताया कि, यह हादसा सालासर-फतेहपुर मार्ग पर सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जिसमें एक कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई. अधिकारी के मुताबिक, हादसे में कार में सवार पुलिस कांस्टेबल रेवंतराम और तीन अन्य युवकों-तेजाराम, शाहरुख और रियाज की मौत हो गई. ये चारों जोधपुर जिले के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को वहां से निकाला. अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Rajasthan | Four people died in a collision between a truck and a car on the Salasar-Fatehpur route in Fatehpur area. Details awaited.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 7, 2023
फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने मामले पर बात करते हुए बताया कि यह जानलेवा हादसा NH 58 पर फतेहपुर-सालासर हाईवे पर मरडाटू गांव के पास हुआ. यहां एक अनियंत्रित कार ट्रोले में जाकर घुस गयी. हादसे की शिकार हुई कार में 4 युवक मौजूद थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह सभी युवक जोधपुर के रहने वाले थे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि मारे जाने वालों में से एक जोधपुर पुलिस का कॉन्स्टेबल भी था. पुलिस ने चारों शवों को मुर्दाघर भेज दिया है और मृतकों के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है.
कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी युवक घूमने का प्लान बनाकर निकले थे. शुरूआती जांच से पता चला कि सभी युवक हिमाचल घूमने का प्लान बनाकर निकले थे. लेकिन, सफर के दौरान ही यह हादसा हो गया और उन चारोंकी मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर फतेहपुर सदर और कोतवाली पुलिस सहित टॉप अधिकारी मौके पर पहुंचे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रोले भी सड़क से उतरकर मिटटी में धंस गया था. (भाषा इनपुट के साथ)