Loading election data...

Rajasthan Congress: सियासी संकट से घिरे CM अशोक गहलोत आज करेंगे सोनिया से मुलाकात, नोटिस का भी देंगे जवाब

राजस्थान कैबिनेट के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीतें दिनों कहा था कि नोटिस के बाद गहलोत अभिभावक के तौर पर 102 विधायकों की भावना को व्यक्त करने दिल्ली गए हैं. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.

By Piyush Pandey | September 29, 2022 8:14 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहतोल संकट के बीच सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए देर रात दिल्ली पहुंचे है. गहलोत ने इस दौरान मीडिया से कहा कि संकट हमारे घर के अंदर है, इसे मिलकर सुलझा लिया जाएगा. बता दें कि पार्टी की राजस्थान इकाई में संकट पैदा होने के बाद गहलोत पहली बार दिल्ली पहुंचे. इधर, राजनीतिक पंडित भी इस मुलाकात के कई मायने निकाल रहे हैं.

गहलोत ने पार्टी संकट को बताया घर की बात

बता दें कि राजस्थान सियासी संकट पर पार्टी के पर्यवेएक्षकों ने अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. इधर, दिल्ली पहुंचे गहलोत ने मीडिया से कहा कि पार्टी में चल रहे सियासी संकट घर की बातें हैं, इसे हम सब सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि हम इंदिरा गांधी के समय से देखते आ रहे है कि पार्टी में अनुशासन है. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी में अनुशासन में अपना काम कर रही है, ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. उन्होंने कहा, हम सब के विचार अलग हो सकते हैं. लेकिन सभी पार्टी अध्यक्ष के अनुशासन में काम करते हैं. मेरे हिसाब से, आने वाला वक्त उचित फैसला करेगे.

नोटिस के बाद गहलोत पहुंचे दिल्ली

राजस्थान कैबिनेट के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीतें दिनों कहा था कि नोटिस के बाद गहलोत अभिभावक के तौर पर 102 विधायकों की भावना को व्यक्त करने दिल्ली गए हैं. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि, आलाकमान से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट होगा कि गहलोत नामांकन दाखिल कर रहे हैं या नहीं. हालांकि, गहलोत ने हाल ही में कहा था कि वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

संकट के कारण गहलोत को लगा झटका

राजनीतिक पंडितों की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अशोक गहलोत की मुलाकात पार्टी में गतिरोध पर विराम लगाने का एक प्रयास भर है. राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के कारण कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए गहलोत की संभावनाओं को एक झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की भी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की चर्चा सुर्खियों में है. वहीं, सांसद शशि थरूर कल यानी 30 सितंबर को अध्यएक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

(भाषा- इनपुट)

Next Article

Exit mobile version