राजस्थान: कांग्रेस की कलह चरम पर! प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और विधायक पारीक भिड़े, वीडियो वायरल

Rajasthan Congress Crisis : बैठक में मौजूद लोगों के मुताबिक, जल निकासी और फ्लाईओवर परियोजना के मुद्दे पर चर्चा के दौरान डोटासरा ने पारीक को अधिकारियों का पक्ष न लेने की सलाह दी. जानें क्या हुआ इसके बाद

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 10:10 PM

Rajasthan Congress Crisis : राजस्थान में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह करवाने को लेकर बैठक चल रही है. वहीं दूसरी ओर सीकर जिले में सोमवार को विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी विधायक राजेंद्र पारीक के बीच तीखी बहस हो गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, सीकर जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए कलेक्टरेट सभागार में एक बैठक बुलाई थी. डोटासरा और पारीक इसी जिले से विधायक हैं. बैठक में दोनों के बीच कहासुनी हो गयी जिसका वीडियो किसी ने बना लिया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

किस बात पर हुई बहस

बैठक में मौजूद लोगों के मुताबिक, जल निकासी और फ्लाईओवर परियोजना के मुद्दे पर चर्चा के दौरान डोटासरा ने पारीक को अधिकारियों का पक्ष न लेने की सलाह दी, जिसके बाद दोनों नेताओं में बहस छिड़ गयी. इन लोगों ने बताया कि डोटासरा ने जब पारीक से कहा कि “सीकर में क्या हो रहा है और क्या नहीं, इसका ठेका आपके पास नहीं है….आप मेरे जैसे नेता हैं… अपनी मर्यादा में रहें”, तब दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी.

Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे से मिले अशोक गहलोत, राजस्थान विवाद को सुलझाने में जुटा कांग्रेस आलाकमान
पारीक से बहस के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा

बैठक में उपस्थित लोगों के अनुसार, पारीक ने डोटासरा से कहा कि “आपको शर्म आनी चाहिए.” उन्होंने बताया कि रावत ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों नेताओं को शांत कराया. बैठक के बाद डोटासरा ने मीडिया से बात की और कहा कि एक बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा की गयी. पारीक से बहस के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस के प्रतिनिधियों में ऐसी बहस हो जाती है, लेकिन नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version