क्या पंजाब की राह पर चलने वाली है राजस्थान कांग्रेस, गहलोत के बाद सचिन पायलट की सोनिया से मुलाकात
राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल की संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में गहलोत ने कई नामों का जिक्र किया. कांग्रेस यहां एक नेता एक पद की नीति पर काम करने की रणनीति बना रही है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की आज सचिन पायलट भी सोनिया गाँधी से मिलेंगे. पंजाब में राजनीतिक उठापटक के बाद राजस्थान कांग्रेस में भी टकराव के संकेत मिल रहे हैं. राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का दौर जारी है.
राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल की संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में गहलोत ने कई नामों का जिक्र किया. कांग्रेस यहां एक नेता एक पद की नीति पर काम करने की रणनीति बना रही है.
अशोक गहलोत और सोनिया गाँधी के बीच लगभग एक घंटे तक चर्चा चली है. चर्चा है कि गहलोत मंत्रिमंडल के तीन वरिष्ठ सदस्यों को उनके पद से हटाए जाने की चर्चा तेज है. इनमें राजस्थान पीसीसी प्रमुख गोविंद डोटासरा, एआईसीसी प्रभारी पंजाब के हरीश चौधरी, गुजरात के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा का नाम शामिल है. गहलोत ने कहा, पार्टी आलाकमान राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल पर फैसला करेगा. मैं सिर्फ राजस्थान राज्य में सुशासन जारी रखना चाहता हूं.