राजस्थान कांग्रेस विवाद: राहुल गांधी के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक, अजय माकन बोले- मिशन 2023 पर हुई चर्चा
राजस्थान कांग्रेस में जारी विवाद के बीच बुधवार को पार्टी के राहुल गांधी के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और मैंने प्रदेश के राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की.
Rajasthan Congress Crisis राजस्थान कांग्रेस में जारी विवाद के बीच बुधवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और मैंने प्रदेश के राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस दौरान किस तरह से 2023 में राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बने इसपर हमने चर्चा की.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में अशोक गहलोत को जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करने के लिए कहा गया है. बैठक में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के साथ-साथ केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए. इस दौरान राज्य मंत्रिमंडल में सचिन पायलट के समर्थकों को शामिल करने के लंबे समय से लंबित मुद्दे पर चर्चा की गई.
We had a detailed discussion over Rajasthan's political situation. We also discussed future roadmap to see that Congress come to power in 2023 (in state). We also discussed bypoll results. I think confusion over a lot of matters was done away with&roadmap became clear: Ajay Maken pic.twitter.com/9UzTCXBqfS
— ANI (@ANI) November 10, 2021
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि फेरबदल तुरंत हो. साथ ही पायलट के समर्थकों को इसमें शामिल किया जाए. सूत्रों की मानें तो आज की चर्चा में राज्य में कैबिनेट फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियां शामिल हैं. ये मुद्दे करीब एक साल से लंबित हैं. वहीं, बताया जा रहा कि कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में पार्टी के भीतर जारी विवाद को जल्द से जल्द सुलझाना चाहता है. जिससे आगे की रणनीतियों पर काम किया जा सके. प्रियंका गांधी ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है.
Also Read: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सर्वाइकल और पीठ दर्द की शिकायत, अस्पताल में हुए भर्ती