जयपुर : कांग्रेस आलाकामान से राजस्थान में उठे सिसायी बवंडर के थमने के बाद बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने अजय माकन को राजस्थान के महासचिव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया और अविनाश पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. साथ ही कांग्रेस ने कांग्रेस ने वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल (AICC महासचिव, प्रभारी संगठन) और अजय माकन (AICC महासचिव, प्रभारी, राजस्थान) के साथ एक समिति का गठन किया, जिसके सदस्य राजस्थान में हाल के मुद्दों का सुचारू रूप से निरीक्षण और समाधान करेंगे.
Congress constitutes a committee with senior party leader Ahmed Patel, KC Venugopal (AICC General Secretary, Incharge Organisation) & Ajay Maken (AICC General Secretary, Incharge, Rajasthan) as its members to 'oversee & follow up smooth resolution of recent issues in #Rajasthan'. https://t.co/4JQy9o6kkp
— ANI (@ANI) August 16, 2020
बता दें कि सचिन पायलट ने कांग्रेस के आगे अपनी कुछ बातें रखी थीं, जिसपर अब कांग्रेस ने पायलट की मांगों पर कार्यवाही शुरू कर दी है. सचिन पायलट की मांगों की सुनवाई करते हुए राजस्थान में तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया है.
बता दें कि राजस्थान में लंबे समय से जारी सियासी विवाद का 14 अगस्त को निपटारा हो गया. कैबिनेट की मांग पर शुक्रवार को विधानसभा का सत्र (Vidhan Sabha Satr) बुलाया गया था. विधानसभा सत्र में बीजेपी (BJP) अविश्वास प्रस्ताव लायी थी, सीएम अशोक गहलोत (CM ashok gehlot) विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से जीत लिया था. बता दें कि पिछले एक महीने से कांग्रेस (Congress) के बीच आपसी सियासी जंग जारी था, जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul gandhi) के संज्ञान पर सचिन पायलट (Sachin pilot) को मनाकर इस पूरे विवाद का पटाक्षेप किया गया.
बहुमत साबित करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि उनकी सरकार का विधानसभा में विश्वास मत जीतना कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों व कार्यक्रमों की जीत है. उन्होंने कहा कि यह जीत उन ताकतों के लिए एक संदेश हैं जो देश में निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं. राज्य विधानसभा ने शुक्रवार को गहलोत सरकार द्वारा लाये गये विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया.
Posted By : Rajat Kumar