Rajasthan Crisis : राजस्थान में मचे सियासी घमासान का पटाक्षेप हो गया है. कांग्रेस के बागी सचिन पायलट सोमवार को पार्टी हाईकमान से मिलने के बाद वापिस लौट गए है. देर रिती तक कांग्रेस के वाररूम 15 रकाबगंज गुरुद्वारा रोड पर पायलट गुट के विधायकों के साथ हाईकमान की बैठक चली, जिसके बाद सब एकजुट होकर रहने की बात कही. इस मौके पर सचिन पायलट भी मीडिया से मुखातिब हुए.
बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सचिन पायलट एवं उनके समर्थित विधायकों ने पार्टी हाईकमान से अपनी बातें कही हैं. पार्टी ने उनकी बातों को सुना है, पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर हम उनका निराकरण करेंगे. आने वाले समय में पार्टी की ओर ज्यादा बैठक होगी.
वहीं पूरे सियासी बवाल पर पहली बार मीडिया के सामने आए सचिन पायलट ने कहा कि मेरे बारे में बहुत कुछ चलाया गया, लेकिन मैं चुप रहा. हम जिन वादों को लेकर आए थे, उन वादों को सरकार पूरा नहीं कर रही थी, हमने उसे हाईकमान के पास रखा है. हमारे विधायकों की भी शिकायत थी, उसे भी हाईकमान के पास रखा गया है.
पायलट ने आगे कहा कि मामले को संज्ञान में लेने के लिए कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद देता हूं. पार्टी ने मुझे आश्वस्त किया है कि वे सभी समस्या का निदान करेगी. हम पार्टी के आश्वसान को मान रहे हैं.
लड़ाई सैद्धांतिक- पायलट ने कहा कि यह लड़ाई सैद्धांतिक है. हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. हमारी जो लड़ाई थी, उसे हमने बताया. हम आगे काम करेंगे. पांच साल तक सभी कांग्रेसी सत्ता में भागीदार हैं.
सुबह राहुल से हुई थी मुलाकात- बताया जा रहा है कि कल सुबह ही सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात तकरीबन 2 घंटे तक चली थी. मुलाकात के बाद भी ही सुलह का कयास लगाए जाने लगा था. शाम को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज जारी कर मुलाकात को भी आधिकारिक कर दिया, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra