एक बार फिर कांग्रेस में नजर आएंगे सचिन पायलट ? राहुल-प्रियंका चाहते हैं ये
क्या सचिन पायलट की ‘घर वापसी’ होगी ? क्या वे एक बार फिर कांग्रेस में नजर आएंगे. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री को मनाने का दौर जारी है. इसके लिए पार्टी के बडे नेता लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार सियासी संकट के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से बात की है.
क्या सचिन पायलट की ‘घर वापसी’ होगी ? क्या वे एक बार फिर कांग्रेस में नजर आएंगे. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री को मनाने का दौर जारी है. इसके लिए पार्टी के बडे नेता लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार सियासी संकट के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से बात की है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिंदबरम ने देर रात पायलट को वापस आने का न्योता दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि बगावत भुला दी जाएगी. हालांकि, चिदंबरम ने साफ कर दिया है कि अब पहले जैसी स्थिति नहीं होगी. पायलट को केंद्रीय नेतृत्व में पद देने का आश्वासन चिदंबरम की ओर से दिया गया है.
प्रियंका गांधी क्या चाहतीं हैं : रिपोर्ट के अनुसार अशोक गहलोत के सचिन पायलट पर सीधे हमले से कांग्रेस हाईकमान नाराज थे. खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सचिन पायलट को मनाने के प्रयास में जुटीं हुईं हैं. उन्होंने इसके लिए दो नेताओं को जिम्मेदारी दी थी. प्रियंका ने केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल को सचिन पायलट से बातचीत को कहा था. इन सबके बीच सचिन पायलट ने खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से बात की है.
राहुल गांधी क्या चाहते हैं : पहले यह खबर आयी थी कि पायलट के विद्रोह पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सख्त रुख अपनाया था. हालांकि अब खबर है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन की सम्मानजनक वापसी का माहौल बनाने के प्रयास में हैं. कांग्रेस सचिन पायलट को वापसी का एक और मौका देने के पक्ष में हैं. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो इसकी वजह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी है जिन्होंने बागियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आग्रह किया है. रिपोर्ट की मानें तो राहुल ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि वह पायलट को पार्टी में लौटने का एक अवसर प्रदान करें.
तीन ऑडियो वायरल : राजनीतिक घमासान के बीच राजस्थान में तीन ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि उनमें गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील हो रही है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद हडकंप मचा हुआ है.
भाजपा ने ऑडियो को फर्जी बताया : राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो को खारिज करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को इसे नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास बताया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस ऑडियो टेप पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, आज जो कुछ हुआ उसने राजस्थान की राजनीति को शर्मसार किया है… कि मुख्यमंत्री निवास फर्जी ऑडियो का केंद्र बन जाए और नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास हो.”
Posted By : Amitabh Kumar