राजस्थान: राहुल के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बोले अमित शाह- राजीव गांधी ने इसका किया था विरोध

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अमित शाह ने कांग्रेस को पुराने दिनों की याद दिलाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2023 7:45 PM

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बनाने और उसके बाद के वादों को लेकर एक दूसरे के दावों पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने काग्रेस की सरकार रिपीट होते ही जातिगत जनगणना सबसे पहले करने का वादा किया है. शाह का कहना है कि राहुल गांधी को जातिगत जनगणना की बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मंडल कमीशन की रिपोर्ट जब लागू हो रही थी तब राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था.

धर्म के नाम पर आरक्षण असंवैधानिक

शाह ने पत्रकारों से कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण असंवैधानिक है, यह नहीं हो सकता. भाजपा इसका कड़ा विरोध करेगी. कांग्रेस ने पिछले चुनावी वादे के अनुसार गहलोत सरकार पांच साल में 5 प्रतिशत किसानों का भी कर्ज माफ नहीं कर पाई. राजस्थान में 19 हजार से ज्यादा किसानों की भूमि को नीलाम किया. गहलोत सचिन पायलट को लेकर 2 अच्छे वाक्य बोल दें, मेरा इतना ही निवेदन है. राजेश पायलट के साथ-साथ उनके बेटे को भी सजा दी है.

गुजराती-मारवाड़ी मुद्दा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाए थे कि जब वे चुनाव के दौरान गुजरात गए थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मारवाड़ी की बात मत मानो… राजस्थानी घूम रहा है… इस आरोप में शाह ने कहा कि जब-जब मोदी का अपमान हुआ है तब जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया है. गहलोत की खुद की कोई गारंटी नहीं हैं.

भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगी

गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगी है. मोदी और उनके नेता राजस्थान में भड़काने वाले भाषण हो रहे हैं, जबकि उदयपुर में कन्हैयालाल को मारने वाला भाजपा कार्यकर्ता था. राजस्थान की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. अब ये स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर आ गए. कांग्रेस में अंदर क्या हुआ, उस पर भी बयान दे रहे हैं. भाजपा राजस्थान में सरकार गिराने में फेल हो गई, उसका झटका इतना भारी है कि उसकी टीस बाहर आ रही है. बीजेपी वाले 25 नवंबर तक के मेहमान है. इसके बाद ये 5 साल तक मुंह नहीं दिखाएंगे. हमारे विधायक भ्रष्ट होते तो सरकार बचाने के लिए 40 दिन बाड़ाबंदी में होटलों में नहीं बैठते.

Also Read: राजस्थान: प्रह्लाद जोशी का दावा- अशोक गहलोत ने तो सचिन पायलट को ही निक्कमा और गद्दार बता दिया था

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अरेस्ट करने की साजिश

गहलोत ने आरोप लगाया कि महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को चार दिन पहले अरेस्ट करने की साजिश थी. उसमें ये फेल हो गए. छत्तीसगढ़ में एक्सपोज हो गए और फिर यहां राजस्थान में एक्सपोज हो गए.

Next Article

Exit mobile version