Rajasthan Election 2023 : छह सीट जीतने वाली बीएसपी इस बार उतारेगी सभी सीट पर उम्मीदवार

Rajasthan Election 2023 : बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को भरतपुर में 'संकल्प यात्रा' को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी और उसकी सत्ता में भागीदारी होगी.

By Amitabh Kumar | August 19, 2023 4:30 PM
an image

Rajasthan Election 2023 : इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली हैं. इस बीच खबर है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी नेता आकाश आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी और उसकी सत्ता में भागीदारी होगी.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आनंद ने राजस्थान सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आये हैं लेकिन कांग्रेस सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है. प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं.

बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को भरतपुर में ‘संकल्प यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे. उस वक्त उन्होंने उक्त बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी पांच सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है और आने वाले दिनों में बाकी उम्मीदवारों का ऐलान पार्टी की ओर से किया जाएगा. बसपा नेता ने कहा कि पार्टी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर राजस्थान में चुनाव लड़ेगी.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है और महिलाएं तथा दलित सुरक्षित नहीं हैं. एक के बाद एक अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जनता को गुमराह कर वोट लेने का आरोप लगाया. पार्टी की ‘संकल्प यात्रा’ 16 अगस्त को शुरू हुई और यह 96 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए इस महीने के अंत में जयपुर में समाप्त होगी’ यात्रा सभी 33 जिलों से होकर गुजरेगी’

Also Read: ‘IITian बन गया तो खुदा बन गया? क्राइम कर रहे हैं आप’, कोटा सुसाइड पर गहलोत ने ली कोचिंग संचालकों की क्लास

इस मौके पर राज्यसभा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय समन्वयक सुरेश आर्य, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल, बसपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और अन्य नेता मौजूद थे.

Also Read: अशोक गहलोत-सचिन पायलट की तकरार खत्म! साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कोई मनमुटाव नहीं

2018 में कांग्रेस ने सरकार बनायी

पिछला चुनाव की बात करें तो साल 2018 में कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनायी थी. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कुल 99 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी 73 सीट ही सिमट गयी थी. ट्रेंड के अनुसार इस साल भाजपा की वसुंधरा सरकार चुनाव हार गयी और जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया. इसके अलावा बीएसपी को 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) को 2, भारतीय ट्रायबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 और निर्दलीयों उम्मीदवार को 13 सीटों पर जीत मिली थी.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version