राजस्थान चुनावः आज जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, CWC की बैठक में नामों पर हुआ मंथन
Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल सकती है. कांग्रेस आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. वहीं, CWC की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इन चुनावों में जनता का आशीर्वाद हासिल करेगी.
राजस्थान चुनाव 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. सियासी दल चुनावी तैयारी में जा जान से जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी आज राजस्थान चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल सकती है. कांग्रेस आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. आज शाम तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC, सीईसी) ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की.
चुनाव में जनता का मिलेगा आशिर्वाद- खरगे
बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इन चुनावों में जनता का आशीर्वाद हासिल करेगी. खरगे की अध्यक्षता में राजस्थान को लेकर हुई सीईसी की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए.
बैठक नें शामिल नहीं हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी मध्य प्रदेश को लेकर हुई सीईसी की बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें तेलंगाना रवाना होना था. मध्य प्रदेश के लिए हुई कांग्रेस की सीईसी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कई अन्य नेता मौजूद थे. राजस्थान पर सीईसी की बैठक को लेकर खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि बचत, राहत, बढ़त, हिफाजत और उत्थान, कांग्रेस के सुशासन से ऐसे बदला राजस्थान! भरोसा है हमें कि जनता फ़िर से देगी आशीर्वाद. आज राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई.
उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा
सीईसी की बैठक से पहले दोनों राज्यों से संबंधित पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में सभी सीट पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो चुकी है. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. कांग्रेस ने गत 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे.
Also Read: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी, सड़कों पर लोगों से मिलाया हाथ, ली सेल्फी