Rajasthan Election: राजस्थान में किसकी सरकार? वोट डालने पहुंचे नेताओं के अपने-अपने दावे
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. कई दिग्गजों ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला. 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 में उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया.
Rajasthan Election:राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. कई दिग्गज नेताओं ने सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ जोधपुर में मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला. 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 में उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद झालावाड़ में राजे ने कहा कि मैं सभी से, खासकर पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध करती हूं. मतदान की जो तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर लग रहा है कि हल्की सर्दी वहीं पड़ रही है. इस सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही. मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए लोग उत्साहित है.
#WATCH | On Rajasthan Assembly elections, former CM & BJP leader Vasundhara Raje Scindia in Jhalawar says, "I request everyone, especially the first-time voters, to cast their vote." pic.twitter.com/3g1ICQyaRZ
— ANI (@ANI) November 25, 2023
चुनाव में कांग्रेस दर्ज करेगी जीत
इधर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वोट डालने से पहले विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और प्रदेश का ट्रेंड बदलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. कांग्रेस ने अपना चुनाव अभियान जनता के मुद्दों पर केंद्रित किया जिसका परिणाम रिजल्ट के दिन देखने को मिलेगा. प्रदेश में बीजेपी बेनकाब हो गई है. इस बीच, बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा कि लोग राजस्थान में ‘डबल इंजन’ सरकार बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश में जो बदलाव आना शुरू हुआ, वह लगातार जारी है. मेरा मानना है कि लोग ‘डबल इंजन’ सरकार के लिए वोट कर रहे हैं.
आम मतदाता कांग्रेस के साथ
जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने दावा किया कि आम मतदाता उनके साथ हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी जीत को कोई नहीं रोक सकता. बांसवाड़ा की बागीदौरा सीट से चुनाव लड़ रहे मालवीय ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आगे कहा कि मैं कह सकता हूं कि मेरे बागीदौरा निर्वाचन क्षेत्र में आम मतदाता मेरा साथ दे रहे हैं.
वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.
कांग्रेस की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और ‘‘विकास की गारंटी’’ को चुनने की अपील की. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता… चुनेगी केवल राजस्थान ! राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है…
Also Read: Rajasthan Election Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, वोट डालने पहुंचीं वसुंधरा राजे
ये भी जानें
-प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
-राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला. 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 में उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया.
-तिजारा में बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने अलवर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH राजस्थान: भाजपा सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया और पत्नी रंजना बहेरिया वोट डालने के लिए दोपहिया वाहन पर भीलवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। pic.twitter.com/p01V69kU65
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
-राजस्थान कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उदयपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि ईश्वर भी हमारे साथ है और उदयपुर की मतदाता भी हमारी साथ हैं…टाइम पास करने वालों का समय पास हो गया…
-भाजपा सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया और पत्नी रंजना बहेरिया वोट डालने के लिए दोपहिया वाहन पर भीलवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.