राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता की दबगंई की खबर सामने आ रही है. भाजपा की पूर्व लोकसभा सांसद कृष्णेंद्र कौर पर एक कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ने का आरोप लग रहा है.
भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बताया जा रहा है कांस्टेबल की शिकायत पर भाजपा नेता कृष्णेंद्र कौर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. सिपाही ने बीजेपी नेता के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा ने बताया, कोतवाली थाने में बीजेपी की पूर्व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत दर्ज कराने वाले सिपाही की नाम गजराज बताया जा रहा है.
Also Read: राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्या मामले का मूसेवाला मर्डर केस से कनेक्शन, लॉरेंस बिश्नोई पर संदेह
Rajasthan: FIR against former BJP MP Krishnendra Kaur for allegedly slapping constable
Read @ANI Story | https://t.co/CEJU2RMOw3#Rajasthan #BJP #KrishnendraKaur pic.twitter.com/h1JXN5qlSO
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2022
क्या है मामला
राजघराने के ताल्लुक रखने वाली भाजपा नेता कृष्णेंद्र कौर अखड़ तिराहे में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल गजराज सिंह को थप्पड़ जड़ दी. दरअसल बताया जा रहा है कि अखड़ तिराहे पर भाजपा नेता ने अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी कर दी थी. जिसका विरोध भरतपुर के आरएसी की छठी बटालियन में तैनात सिपाही गजराज सिंह ने की. जिसके विरोध में भाजपा नेत्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. पीड़ित सिपाही ने बताया, मैंने भाजपा की पूर्व सांसद को कार हटाने के लिए कहा, लेकिन उनका ड्राइवर नहीं माना और बीच सड़क पर ही लगा दिया. उसके बाद कार में बैठी पूर्व सांसद कृष्णेंद्र कौर ने गाली देना शुरू कर दिया. फिर हार से बाहर आकर उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दी.
पीड़ित सिपाही ने सुनायी आपबीती
पीड़ित कांस्टेबल गजराज सिंह ने आपबीती सुनाई, कहा, भाजपा नेत्री कृष्णेंद्र कौर ने बीच सड़क पर अपनी कार पार्क कर दी. मैंने उनके ड्राइवर को कार हटाने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने एक न सुनी. कार में बैठी भाजपा नेत्री ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. उसके बाद कार से उतरकर उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया. सिपाही ने बताया, भाजपा नेता के साथ कार में दो और लोग थे, उन्होंने ने भी मुझे गाली दी.