राजस्थान : दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पांच घायल

राजस्थान के जैसलमेर और सिरोही जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.

By AmleshNandan Sinha | March 25, 2020 6:53 PM

जैसलमेर/जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर और सिरोही जिले में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र के बडोड़ा गांव के पास सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान राजेन्द्र (25) और अखेराज (30) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

सिरोही जिले के पिंड़वाड़ा थाना क्षेत्र में तड़के एक निजी बस के सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने से बस में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि पूना से जोधपुर जा रही एक निजी बस खड़े ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में सवार दो लोगों की मौत हो गयी.

मारे गये लोगों में से एक की पहचान मनीष नाथ (41) के रूप में की गयी है, जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बस और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version