17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही, सरकार सुरक्षित : सचिन पायलट

राजस्थान सरकार ने विश्वासमत पास कर लिया. अब राजस्थान की सरकार पर से संकट के बादल हट गये हैं. विधानसभा में सचिन पालयट ने स्पष्ट तौर पर संदेश दे दिया था कि जबतक वह बैठे हैं इस सरकार पर कोई संकट नहीं होगा. आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है.

जयपुर : राजस्थान सरकार ने विश्वासमत पास कर लिया. अब राजस्थान की सरकार पर से संकट के बादल हट गये हैं. विधानसभा में सचिन पालयट ने स्पष्ट तौर पर संदेश दे दिया था कि जबतक वह बैठे हैं इस सरकार पर कोई संकट नहीं होगा. आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है.

मैं आखिरी कतार में बैठा हूं. जिस सीट पर मैं पहले बैठता था, उस पर सुरक्षित था. फिर मैंने सोचा कि मुझे अलग सीट क्यों आवंटित की गई है. मैंने देखा कि यह ‘बॉर्डर’ है – एक तरफ सत्ताधारी पार्टी है तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष के लोग हैं मैं राजस्थान से आता हूं, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है. बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है. मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है.’

Also Read: देश में कोविड-19 के 64,553 नये मामले , स्वस्थ होने की दर 71.17 प्रतिशत

पालयट ने कहा, आज इस विश्वास मत में जो चर्चा हो रही है…उसमें बहुत से बातें बोली गयी है. भविष्य में भी बहुत सारी बातें बोली जायेंगी. ‘लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो कुछ कहना था, सुनना था. चाहे मैं हूं या मेरा कोई साथी हो… हम लोगों को जिस डॉक्टर के पास अपने मर्ज को बताना था. हमने बता दिया , इलाज कराने के बाद हम सब लोग आज… सवा सौ लोग सदन में खड़े हैं. सदन में जब हम सब लोग आए हैं, तो कहने सुनने वाली बातों से परे हटकर आज वास्तविकता पर ध्यान देना पड़ेगा.’

‘हमने कल जब संकल्प लिया बैठकर बातें की और सारी बातें खत्म हो गईं. जब आज हमने सदन में प्रवेश किया है, तो इस सरहद पर कितनी भी गोलाबारी हो हम सब लोग और मैं कवच और ढाल -गदा और भाला बनकर यहां पर इसे सुरक्षित रखूंगा. ये मैं आपको बताना चाहता हूं.’ विधानसभा में सचिन पालयट की सीट बदल दी गयी थी. उन्हें निर्दलीय विधायकों के साथ बैठाया गया था. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठाया गया है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें