‘पार्टी का चाउमिन बना हुआ है और विधायक पास्ता बनाने में लगे हैं’ राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति पर संबित पात्रा ने कसा तंज
rajasthan poltics, sambit patra, sachin pilot and congress, ashok gehlot mla : राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. ये सभी विधायक जयपुर से 30 किमी दूर एक रिसॉर्ट में रूके हैं, जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इनकी निगरानी कर रहे हैं. वहीं विधायकों के रिसॉर्ट में रुकने और वहां के क्रियाकलापों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है. पात्रा ने लिखा है कि पार्टी चाउमिन हुआ है और विधायक पास्ता बनाने में लगे हैं.
नयी दिल्ली : राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. ये सभी विधायक जयपुर से 30 किमी दूर एक रिसॉर्ट में रूके हैं, जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इनकी निगरानी कर रहे हैं. वहीं विधायकों के रिसॉर्ट में रुकने और वहां के क्रियाकलापों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है. पात्रा ने लिखा है कि पार्टी चाउमिन हुआ है और विधायक पास्ता बनाने में लगे हैं.
एक रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा, ‘पिज्जा, पास्ता वाह! पार्टी का चाउमिन बना हुआ है और ये यहां पर पास्ता बना रहे हैं.’ पात्रा ने आगे लिखा, कल इनके मुगले आजम एक वीडियो बना रहे थे और आज ये पास्ता बना रहे हैं. पात्रा का निशाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा कल जारी मन की बात पर था.
क्या है खबर में– रिपोर्ट के मुताबिक रिसॉर्ट में ठहरे हुए विधायक योगा से लेकर कुकिंग तक का काम कर रहे हैं, कुछ विधायक मुग़ल ए आजम और पुराने फिल्म का भी लुत्फ ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ विधायक रिसॉर्ट के शेफ से खाना बनाना भी सीख रहे हैं. बता दें कि राजस्थान राजनीतिक विवाद के बाद से ही इन विधायकों को रिसॉर्ट में ठहराया गया है.
100 से अधिक विधायक है रिसॉर्ट में– कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि रिसॉर्ट में 109 विधायक ठहरे हुए हैं. जो कि राजस्थान में बहुमत से अधिक विधायक है. विधायकों के साथ सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव केसी वेणुगोपाल भी रूके हुए हैं.
हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार- बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है. मंगलवार को हाईकोर्ट इसपर कोई फैसला दे सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधी मामले में अगर पायलट खेमे को कोर्ट से निराशा हाथ लगती है, तो ये विधायकों को रिसॉर्ट से बाहर ले आया था सकता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra