17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जताई, बोले – किसी सीएम ने ऐसा पहले नहीं बोला

जयपुर : राजस्थान में गहराते राजनीतिक (Rajasthan Crisis) संकट के बीच शुक्रवार को एक बड़ा ही नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने समर्थक विधायकों को लेकर राजभवन पहुंच गये और राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra) से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने राजभवन के अंदर धरना दिया और और जमकर नारेबाजी की. वहीं, राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता राजभवन का घेराव करती है तो मेरी जिम्मेवारी नहीं होगी. मुख्यमंत्री के बयान के बाद राज्यपाल ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है.

जयपुर : राजस्थान में गहराते राजनीतिक (Rajasthan Crisis) संकट के बीच शुक्रवार को एक बड़ा ही नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने समर्थक विधायकों को लेकर राजभवन पहुंच गये और राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra) से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने राजभवन के अंदर धरना दिया और और जमकर नारेबाजी की. वहीं, राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता राजभवन का घेराव करती है तो मेरी जिम्मेवारी नहीं होगी. मुख्यमंत्री के बयान के बाद राज्यपाल ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री गहलोत को एक पत्र लिखकर कहा, ‘इससे पहले कि मैं विधानसभा सत्र के संबंध में विशेषज्ञों से चर्चा करता, आपने सार्वजनिक रूप से कहा कि यदि राजभवन घेराव होता है तो यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है.’ आगे उन्होंने कहा, यदि आप और आपका गृह मंत्रालय राज्यपाल की सुरक्षा नहीं कर सकता तो राज्य में कानून और व्यवस्था का क्या होगा? राज्यपाल की सुरक्षा के लिए किस एजेंसी से संपर्क किया जाना चाहिए? मैंने कभी किसी सीएम का ऐसा बयान नहीं सुना. क्या यह एक गलत प्रवृत्ति की शुरुआत नहीं है, जहां विधायक राजभवन के अंदर विरोध प्रदर्शन करते हैं?’

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा, ‘दवाब की राजनीति नहीं होनी चाहिए. संवैधानिक मर्यादा के ऊपर कोई नहीं है.’ आपको बता दें कि अपने समर्थित विधायकों को अपने साथ लेकर आज मुख्यमंत्री गहलोत राजभवन पहुंच गये और विधानसभा की विशेष सत्र बुलाने की मांग करने लगे. इसपर राज्यपाल ने कहा कि वह विशेषज्ञों से चर्चा कर कुछ समय बाद इसपर फैसला लेंगे.

Also Read: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, दिल्ली में गुहार लगाने की तैयारी में सीएम अशोक गहलोत

इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने राजभवन परिसर में जमकर नारेबाजी की. वार्ता के बाहर आकर जब गहलोत ने बताया कि विधानसभा सत्र के अनुमति अभी तुरंत नहीं मिली है तो सारे विधायक राजभवन परिसर में ही धरने पर बैठ गये. विधायकों ने कहा कि वे रातभर राजभवन परिसर में ही धरना देंगे. बाद में सभी विधायक रात करीब आठ से नौ बजे बजे के बीच सभी विधायक राजभवन से होटल चले गये.वहीं मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलायी है.

राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में बिना किसी दबाव और द्वेष के संविधान का अनुपालन करेंगे. राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल मिश्र ने विधानसभा सत्र को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं. मंत्रिमंडल उन पर विचार कर जवाब राज्यपाल को भिजवाएगा.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें