14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: पति ने बीमा का पैसा लेने के लिए पत्नी और साले की करावा दी हत्या, 10 लाख दी सुपारी, गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी का कुछ समय पहले 40 साल की अवधि के लिए बीमा कराया था, जिसके तहत प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1.90 करोड़ रुपये मिलने थे.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पैसे की लालच में पति द्वारा पत्नी और साले की हत्या कराने का मामला सामने आया है. दरअसल, पति ने बीमा के 1.90 करोड़ रुपये लेने के लालच में अपनी पत्नी और साले की कथित सड़क दुर्घटना करा जान ले ली. हादसे की जांच कर रही जयपुर पुलिस ने बीते हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पति ने सुपारी देकर हत्या करवाया था.

पति ने इस तरह कराई पत्नी की हत्या

पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला शालू अपने पति के कहने पर अपने भाई राजू के साथ पांच अक्टूबर को सुबह करीब पौने पांच बजे मोटरसाइकिल पर बैठकर मंदिर जा रही थी, तभी एक एसयूवी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. शालू के परिजन को लगा कि यह एक सड़क दुर्घटना था, लेकिन पुलिस को संदेह हुआ और उसने मामले के सभी पहलुओं की जांच की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की मौत पर पति को मिलते 1.90 रुपये

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी का कुछ समय पहले 40 साल की अवधि के लिए बीमा कराया था, जिसके तहत प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1.90 करोड़ रुपये मिलने थे. इसलिए पति ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी की सड़क दुर्घटना करवा हत्या करवाई. पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. शादी के दो साल बाद दोनों में झगड़े होने लगा और शालू अपने मायके में रहने लगी. उसने 2019 में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था.

Also Read: राजस्थान के भिवाड़ी से अगवा दो बच्चों की दिल्ली में हत्या, जंगल में फेंका शव, तीसरा भागने में सफल

पति ने 10 लाख रुपये की सुपारी

पुलिस ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की सड़क हादसे में हत्या कराने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले मुकेश सिंह राठौड़ नाम के व्यक्ति को पैसे दिए, जिसने एसयूवी से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में महेश और मुकेश के अलावा एसयूवी मालिक राकेश सिंह और एक अन्य व्यक्ति सोनू को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

(भाषा- इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें