राजस्थान की राजधानी जयपुर के जोबनेर के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. जिसके बाद रेल यातायात प्रभावित हो गयी. हालांकि खबर मिलने के तुरंत बाद दुर्घटना राहत वाहन मौके पर भेजी गयी. जिसके बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक काम जारी था और यातायात फिर से बहाल नहीं हो पायी थी.
राजस्थान में साल की शुरुआत में भी एक यात्री ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये थे
मालूम हो इस साल की शुरुआत में भी राजस्थान में ट्रेन हादसा हुआ था. जिसमें सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये थे. हालांकि उस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी. हादसा राजकियावास और बोमाद्रा सेक्शन के बीच हुआ था. हादसे में घायल यात्रियों का इलाज कराया गया था.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Two coaches of a goods train derailed near Jobner, rail traffic affected. Accident relief vehicle present at the spot & restoration work is underway. pic.twitter.com/JTHRygdQMV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 15, 2023
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के बीच टक्कर में हो गयी थी 293 लोगों की मौत
गौरतलब है कि इसी साल दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास में तीन ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी थी. जिसमें 293 लोगों की मौत हो गयी थी और 1200 से अधिक लोग घायल हो गये थे. दरअसल हावड़ा जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को दूसरी लाइन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे उसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए. इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आखिरी कुछ डिब्बों पर पलट गए, जिससे यह भीषण हादसा हुआ.
बारिश की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित, रद्द
पिछले कुछ दिन में भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव के कारण सात जुलाई से 15 जुलाई के बीच 300 से अधिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. पटरियों पर पानी भरने की वजह से 600 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, 500 पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुईं. उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार से तीन दिन तक लगातार बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश दर्ज की गई. इस वजह से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया और बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा पंजाब में आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
बालासोर हादसे के दो हफ्ते बाद भी ओडिशा में हुआ था ट्रेन हादसा
बालासोर ट्रेन हादसे के दो हफ्ते बाद भी ओडिशा के ट्रेन हादसा हुआ था. 17 जून को रायगडा जिले के अंबाडोला के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये थे. हालांकि इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. कुछ देर के बाद रेल सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया था.