जयपुर (राजस्थान) : कभी-कभी कुछ ऐसी घटना हमारे सामने हो जाती है कि कई सवाल मन में खड़े हो जाते हैं, कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ है जयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में. जहां के पुलिस थाने में रावण पहुंच गया. थाने में रावण को देखकर लोगों के मन में उत्सुकता जाग उठी और लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे.
कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार भीड़ भाड़ न हो इसके मद्देनजर रावण दहन के लिए मनाही की गई थी। इसके बावजूद प्रतापनगर में लोग रावण का पुतला जलाने के लिए लाए। जब समिति ने हमारा आदेश मानने से मना कर दिया, तो हम रावण का पुतला थाने में ले आए: प्रतापनगर SHO, जयपुर #राजस्थान pic.twitter.com/EVb91DUTQ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
अरे चौंकिए नहीं, दरअसल मामला कुछ यूं है कि दशहरा के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार भीड़भाड़ न हो इसके मद्देनजर रावण दहन के लिए मनाही की गयी थी. इसके बावजूद प्रतापनगर में लोग रावण का पुतला जलाने के लिए लाये. पुलिस ने जब रावण दहन से रोका तो रावण दहन का आयोजन करने वाली समिति अड़ गयी तब प्रशासन ने सख्त कदम उठाया.
प्रतापनगर थाना के एसएचओ ने बताया कि जब समिति के लोगों ने हमारा आदेश मानने से मना कर दिया, तो हम रावण का पुतला थाने ले आये. इससे हुआ यह है कि रावण का दहन नहीं हुआ, लेकिन रावण का पुतला थाना परिसर में पड़ा है, जिसे देखकर लोग कयास लगा रहे हैं.दीपावली पर फिदायीन हमले की साजिश, सैन्य ठिकानों को बना सकते हैं निशाना
Also Read: दीपावली पर फिदायीन हमले की साजिश, सैन्य ठिकानों को बना सकते हैं निशाना, अलर्ट जारी
Posted By : Rajneesh Anand