Rajasthan Karauli Violence: राजस्थान के करौली में स्थिति नियंत्रण में, कर्फ्यू जारी, 6 पुलिसकर्मी घायल
Rajasthan Karauli Violence News Updates राजस्थान के करौली जिले में नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते करौली में शनिवार को लगाया गया कर्फ्यू रविवार को भी जारी रहा.
Rajasthan Karauli Violence News Updates राजस्थान के करौली जिले में नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते करौली में शनिवार को कर्फ्यू लगाया गया था, जो रविवार को भी जारी रहा. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करौली के एसपी एसएस इंदौरिया ने बताया कि उपद्रव की इस घटना में 30-35 लोग घायल हो गए है. कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है.
घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की पहचान का दावा
करौली के एसपी एसएस इंदौरिया ने कहा कि उपद्रव की इस घटना में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में गहन जांच के लिए मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 6 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था हवा सिंह घूमरिया ने बताया कि शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है.
Raj | 30-35 people were injured y'day. Overall situation is under control. Few suspected persons identified. A case will be registered in this incident for thorough probe. 6 police personnel also received injures. survey being conducted to access losses: SS Indoliya, SP, Karauli pic.twitter.com/pvAkNmkXCw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 3, 2022
इंटरनेट सेवा बंद
पुलिस ने रविवार को बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर से 170 किलोमीटर दूर करौली में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. बताया गया कि करौली शहर में शनिवार को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में बाइक रैली जब मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी तभी कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, इसके बाद हिंसा फैल गई और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इससे कई दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने बताया कि हिंसा में घायल हुए 35 लोगों में से नौ को करौली के जिला अस्पताल में और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार रात को ही घर भेज दिया गया था. पुलिस ने बताया कि एक दल हिंसा में हुई संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है.
राज्यपाल और सीएम ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक एमएल लाठेर से शनिवार को स्थिति के बारे में जानकारी ली थी और आमजन से शांति बनाये रखने की अपील की थी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक स्तर के 50 अधिकारियों सहित कुल 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारी को जयपुर से करौली भेजा गया है. गहलोत ने पुलिस महानिदेशक को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. उन्होंने कहा था कि हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख और अन्य सभी समुदायों को राज्य में शांति और विकास का माहौल बनाने में योगदान देने और अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने का आवश्यकता हैं.
Also Read: India News: यूपीए अध्यक्ष बनने की अटकलों पर बोले एनसीपी चीफ शरद पवार, ‘कोई दिलचस्पी नहीं’