राजस्थान: कोटा चंबल नदी में नाव डूबने से 6 लोगों की मौत, 10 लापता, रेसक्यू का काम जारी

rajasthan news, kota and bundi, boat capsizes in Chambal river : राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी में नाव डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सभी 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर रेसक्यू के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2020 1:35 PM

जयपुर : राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी में नाव डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सभी 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर रेसक्यू के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि मैंने कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है. तत्परता से राहत एवं बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है. प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं.

10-15 लोग अब भी गायब– स्थानीय टीवी चैनल फर्स्ट इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नदी में अब भी 10-15 लोग गायब है, जिनका रेसक्यू किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार नाव में 30-35 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि जिस स्थल पर डूबने की बात सामने आई है, वहां पिकनिक स्पॉट था

सचिन पायलट ने किया शोक व्यक्त– नाव पलटने से 6 युवकों की मौत के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर शोक जताया. सचिन पायलट ने कहा, ‘कोटा जिले में चम्बल नदी में एक नाव डूबने से हुए हादसे में कई लोगों के नदी में डूबने की खबर दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है. मैं ईश्वर से पीड़ितों की सलामती एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ.’

Also Read: फंस सकता है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य,राजस्थान सरकार की यह कार्रवाई बनी वजह…

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version