22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लाल डायरी के पन्ने खुले, तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे’, पीएम मोदी ने राजस्थान से कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नये नाम पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, यूपीए के कुकर्मों को छिपाने के लिए विपक्ष ने अपना नाम बदलकर I-N-D-I-A रख लिया है. पीएम ने कहा, कुकर्म की याद न आये इसलिए विपक्ष ने गठबंधन का नाम बदला. भारत को लुटने के लिए विपक्ष ने नाम बदला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को भी टारगेट किया. पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘लाल डायरी’ की भी चर्चा की और कहा, इसके पन्ने खुले जो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. दरअसल लाल डायरी राजस्थान में तब चर्चा में आयी जब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने उसे लेकर विधानसभा पहुंचे थे.

लाल डायरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राज्य की राजनीति में हाल ही में हलचल मचा देने वाली ‘लाल डायरी’ को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा, कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है. मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है. झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है.

Also Read: ‘I-N-D-I-A ’ और ‘भारत’ को लेकर सियासी जंग, क्या जुड़ने से पहले बिखर जायेगा विपक्ष

राजस्थान में बीजेपी की होगी जीत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं. ये जन सैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा. अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी. उन्होंने कहा, आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही नारा है… जीतेगा कमल, खिलेगा कमल.

यूपीए के कुकर्म को छिपाने के लिए विपक्ष ने नाम बदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नये नाम पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, यूपीए के कुकर्मों को छिपाने के लिए विपक्ष ने अपना नाम बदलकर I-N-D-I-A रख लिया है. पीएम ने कहा, कुकर्म की याद न आये इसलिए विपक्ष ने गठबंधन का नाम बदला. भारत को लुटने के लिए विपक्ष ने नाम बदला. पीएम मोदी हमला जारी रखते हुए एक बार फिर से दोहराया कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी ‘इंडिया’ है. पीएफआई में भी ‘इंडिया’ है. पीएम मोदी ने आगे कहा, इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है. एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया. तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था. अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है. ये कह रहे हैं UPA इज इंडिया, इंडिया इज UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था.

Also Read: PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने खाते में डाले 18 हजार करोड़ रुपये

राजस्थान में दलितों पर अत्याचार चरम पर है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है, आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है. दलितों पर अत्याचार चरम पर है, नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल फूल रहा है. हमारे त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है. कब पत्थर चलने लगे, गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता. राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. पेपर लीक उद्योग चल रहा है. राजस्थान के युवा काबिल हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है. यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है. युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा.

राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही : मोदी

राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे. बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं. जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं.

Also Read: लाल डायरी पर क्यों ‘लाल’ हो रहा राजस्थान, राजेंद्र गुढ़ा ने किया दावा- गहलोत सरकार हो जाएगी बेनकाब

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, मैंने सुना है कि पीएम ने सीकर में ‘लाल डायरी’ पर भाषण दिया था. पीएम का पद गरिमापूर्ण होता है. देश भर में आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. क्या वे उनसे ‘डायरी’ के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकते?…क्या वे इतने परेशान हैं? सीएम गहलोत ने आगे कहा, राजस्थान को निशाना बनाया जा रहा है कि यहां अत्याचार हो रहा है, कि यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. राजस्थान की तुलना मणिपुर से करना गलत है. उन्होंने कहा, राजस्थान में सबसे ज्यादा छापे पड़े हैं. तीन महीने में चुनाव होने हैं. वे परेशान हैं क्योंकि वे लोगों का मूड देख सकते हैं. इसलिए, वे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. ‘लाल डायरी’ उनमें से एक है. गहलोत ने एक बार फिर भाषण हटाने का आरोप लगाते हुए कहा, अभी जो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ था उसमें मुझे भाषण देने के लिए बोला गया था, लेकिन अचानक कल रात को मेरा भाषण हटा दिया गया. देश का जो संघीय ढांचा है उसके तहत जो भी काम होते हैं वह केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करना होता है. यह अच्छा नहीं है.

Also Read: राजस्थानः बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पिटाई का लगाया आरोप, क्यों लाल डायरी को लेकर मचा है बवंडर?

राजस्थान में ‘लाल डायरी’ पर हंगामा, बर्खास्त मंत्री का दावा-इससे गहलोत सरकार होगी बेनकाब

राजस्थान की राजनीति में इस समय लाल डायरी के कारण भारी बवाल जारी है. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ‘लाल डायरी’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और दावा किया कि इसमें ‘करोड़ों रुपये के दो नंबर का लेनदेन’ दर्ज था जिसे वह सदन में रखना चाहते थे. विधायक गुढ़ा ने यह भी दावा किया कि जयपुर में आयकर विभाग के छापे के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे यह डायरी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से सुरक्षित निकालकर लाए थे. गुढ़ा ने दावा किया है कि सारा का सारा आर्थिक लेनदेन दो नंबर में हुआ धर्मेंद्र राठौड़ के द्वारा. मुख्यमंत्री जी का नाम लिखा है उसके अंदर. सरकार के संकट के समय…पैसा आया कहां से, पैसा गया कहां सब कुछ था उसमें. गुढ़ा ने दावा किया, इसमें दर्ज लेनदेन कोई लाख, दो लाख, करोड़, दो-पांच करोड़ का नहीं था उसमें 100, 200, 500 करोड़ रुपए का लेनदेन था. उन्होंने कहा, डायरी का आधा हिस्सा मेरे पास है. क्या-क्या काले कारनामे किए गए पैसे दे देकर उन सारी चीजों का खुलासा मैं आगे भी करूंगा.

गुढ़ा लाल डायरी विधानसभा को सौंपना चाहते थे

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा लाल रंग की एक ‘डायरी’ लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सामने पहुंच गए थे. उन्होंने वह डायरी अध्यक्ष को सौंपनी चाही लेकिन जोशी ने उन्हें अनुमति नहीं दी. जोशी ने गुढ़ा से उनके चैंबर में आने को कहा और कहा कि वह इसकी अनुमति नहीं देंगे. गुढ़ा व जोशी में काफी देर बहस होती रही. इसके बाद गुढ़ा संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के पास पहुंचे. इस दौरान दोनों में बीच भी कुछ बहस हुई. बाद में गुढ़ा ने अपने साथ पारपीट का भी आरोप लगाया था.

महिला अत्याचार पर अपनी ही सरकार को घेरने के आरोप में राजेंद्र गुढ़ा निलंबित

उल्लेखनीय है कि गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा तो उसी रात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग का जिम्मा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें