मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : अब आपका भी मुफ्त में 25 लाख तक का इलाज हो पाएगा. जी हां, अगर आप ऐसी किसी योजना को जानते है तो बेहतर वरना ऐसा संभव है कि आप बड़ी योजना का लाभ लेने से चूक रहे है. हम बात कर रहे है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जो कि राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाती है. राजस्थान सरकार ने इस नाम से हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ उन गरीब लोगों को मिलता है जो इलाज के महंगे खर्च नहीं उठा सकते है.
राजस्थान की गहलोत सरकार ने कहा है कि इस योजना का केवल एक ही उद्देश्य है, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना. ऐसे में अगर सरकारी आंकड़ों को मानें तो चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक 1 करोड़ से ज्यादा परिवार जुड़ चुके हैं. साथ ही इस योजना की मदद से करीब 15 लाख ऐसे लोगों का कैशलेस इलाज भी हो चुका है जो आर्थिक रूप से गरीब है.
जानकारी हो कि राजस्थान सरकार ने इस चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को साल 2021 में लागू किया थी. शुरुआत में इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस/निःशुल्क इलाज सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता था. इसके बाद गहलोत सरकार ने योजना की समीक्षा की और वित्त वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया. इसके बाद 2023-24 के लिए इस राशि को फिर एक बार बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा की गई. साथ ही इस योजना के तहत हर चिरंजीवी परिवार को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी सरकार दे रही है.
सरकारी नोटिफिकेशन की मानें तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत लाभार्थी ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करवाने में सक्षम होता है.
ऐसे करें अप्लाई?
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख की राशि का प्रावधान एक पॉलिसी वर्ष के लिए किया जाता है.
नया साल शुरू होने के बाद यह वापस शून्य होकर 25 लाख हो जाती है.
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana का लाभ लेने के लिए आप खुद ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम हैं.
इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है.
ये भी जानें
-योजना के तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है.
-राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलता है.
-इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना जरूरी है.
-यदि आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जन आधार नामांकन करवाना होगा.
-इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ है जिसपर जाकर आप ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
योजना में पंजीकरण हेतु इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
-जन आधार कार्ड अथवा जन आधार के पंजीकरण रसीद का नंबर
-आधार कार्ड
-मोबाइल नंबर
-परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उम्र