राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी का एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब वो मथुरा जा रहे थे. उनके साथ यात्रा कर रहे बीजेपी नेता श्रवण सिंह ने बताया सड़क छोटी होने के कारण गाड़ी का एक पहिया नाली में उतर गया. हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी मंगलवार देर शाम हादसे की शिकार हो गई. उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी. हालांकि राहत की बात है कि सीएम भजनलाल सहित गाड़ी में सवार किसी को भी चोट नहीं लगी है.
मथुरा जा रहे थे सीएम भजनलाल
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी का एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब वो मथुरा जा रहे थे. उनके साथ यात्रा कर रहे बीजेपी नेता श्रवण सिंह ने बताया सड़क छोटी होने के कारण गाड़ी का एक पहिया नाली में उतर गया. नाली भी नई बनी थी. उन्होंने बताया, हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है.
भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Uttar Pradesh: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma offers prayers at Giriraj Parikrama Marg Shrinathji temple in Mathura pic.twitter.com/3Myq4EBvbM
— ANI (@ANI) December 19, 2023
भजनलाल शर्मा ने अपने गृह नगर पहुंचकर माता-पिता का लिया आशीर्वाद
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा अपने गृह जिला भरतपुर का दौरा किया. जहां उन्होंने अपने माता-पिता का स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स में लिखा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूज्य माता-पिता व देवतुल्य जनता के आशीष के साथ सुशासन को समर्पित हमारी सरकार वीर भूमि राजस्थान को विकास व उन्नति की नित नई ऊचाईयों पर ले जाने में सफल होगी.
Also Read: PHOTOS : पीएम मोदी से कुछ यूं मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
भरतपुर पहुंचने पर भजनलाल का भव्य स्वागत
राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा मंगलवार को पहली बार अपने गृह नगर भरतपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री का जयपुर और भरतपुर के बीच सड़क मार्ग कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माला पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मानपुर के पीपलकी गांव में चाय की एक दुकान पर रुक कर खुद ही चाय बनाई और गर्म चाय की चुस्की ली. उन्होंने चाय की दुकान चलाने वाले मुंशी लाल गुर्जर से बात की और उन्हें आर्थिक सहायता दी.
Also Read: क्या करते हैं भजनलाल शर्मा के बेटे? परिवार के बारे में जानें खास बात
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत
गौरतलब है कि विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें बीजेपी ने 115 सीट जीती, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिली. बीजेपी की जीत के बाद पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने अपने जन्मदिन 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित समारोह में शर्मा को मुख्यमंत्री तथा दीया कुमारी एवं डॉ प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.